स्पाइडर प्लांट के पत्ते हो रहे ब्राउन? जानें वजह और समाधान

06 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर स्पाइडर प्लांट के पत्तों के टिप्स भूरे हो रहे हैं, तो अक्सर वजह पानी में खनिज, ज्यादा पानी, सूखी हवा और कम आर्द्रता

Photo: Pexels

पानी में खनिज कम करें. बारिश या डिस्टिल्ड पानी इस्तेमाल करें.

Photo: Pexels

मिट्टी का ऊपरी हिस्सा सूखने तक पानी न दें.

Photo: Pexels

पत्तियों के भूरे हिस्से काट दें.

Photo: Pexels

हवा में नमी बढ़ाने के लिए स्प्रे या ह्यूमिडिफ़ायर इस्तेमाल करें.

Photo: Pexels

सॉल्ट जमा होने पर पॉट को भरपूर पानी से धो दें.

Photo: Pexels

इन तरीकों से आपका स्पाइडर प्लांट फिर से हरा-भरा और स्वस्थ बनेगा.

Photo: Pexels

Read Next