16 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर की हवा अगर बहुत सूखी हो, तो त्वचा, गला और सांस से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में Peace Lily (पीस लिली) एक आसान और नेचुरल समाधान है. यह पौधा ट्रांसपिरेशन की प्रक्रिया से आसपास की हवा में नमी बढ़ाता है.
Photo: Pixabay
पीस लिली अपनी पत्तियों से पानी की सूक्ष्म बूंदें छोड़ती है, जिससे कमरे की ह्यूमिडिटी लेवल धीरे-धीरे बेहतर होती है. खासकर AC या हीटर चलने वाले कमरों में यह असरदार रहती है.
Photo: Pixabay
ये एक लो-मेंटेनेंस वाला पौधा है और हवा की गुणवत्ता सुधारने में मदद करता है.
Photo: Pixabay
इसे अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें और इसकी मिट्टी हल्की नम रहे.
Photo: Pixabay
हफ्ते में 1–2 बार पत्तियों पर हल्का पानी छिड़क सकते हैं.
Photo: Pixabay
अगर आप घर में नमी बढ़ाने के लिए डिवाइस नहीं लगाना चाहते, तो पीस लिली एक नेचुरल, साइलेंट और स्टाइलिश विकल्प है.
Photo: Pixabay