सर्दियों में मर रहा है मनी प्लांट? घर में रखी इन चीजों से हो जाएगा हरा-भरा

16 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में मनी प्लांट अगर मर रहा है या सूख रहा है तो उसे फिर से हरा-भरा करने के घरेलू उपाय हैं.

Photo: Unsplash

मनी प्लांट को प्रकाश-पूरक जगह पर रखें. हफ्ते में कम से कम कुछ घंटे bright, indirect light मिलने से पत्तियां फिर से हरी होती हैं.

Photo: Unsplash

ठंडी हवाओं और जोरदार हीटर से दूर रखें. घर का तापमान सर्दियों में बहुत कम न होने दें (कम से कम लगभग 15–20°C).

Photo: Unsplash

सर्दियों में मनी प्लांट धीमी ग्रोथ में होता है, इसलिए थोड़ा पानी दें, पर मिट्टी गीली न रखें. मिट्टी के ऊपर का 1–2 इंच भाग सूखने पर ही पानी दें.

Photo: Unsplash

कुछ घरेलू उपाय जैसे-राख की थोड़ी मात्रा मिट्टी में मिलाना या हल्का बेकिंग सोडा डालने से पौधा फिर जीवित हो सकता है.

Photo: Unsplash

ये उपाय पौधे की मिट्टी के pH को संतुलित करने या फंगस से लड़ने में मदद दे सकते हैं.

Photo: Unsplash

Read Next