क्या काला हो रहा आपका मनी प्लांट? कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप

09 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके घर का मनी प्लांट पोटोस की पत्तियां काली या डार्क हो रही हैं, तो यह संकेत है कि पौधा तनाव में है और कुछ सामान्य देखभाल की गलतियां इसका कारण हो सकती हैं.

Photo: Pixabay

गमला निकालकर जड़ों को देखें. अगर जड़ें सड़ी हुई हों तो सड़ी हुई जड़ें काट दें. नया साफ़ और ड्रेनेज वाला गमला + ढीली मिट्टी में रीप्लांट करें.

Photo: Pixabay

मिट्टी की ऊपरी 2 इंच सूखने पर ही पानी दें. ड्रेनेज होल वाला गमला ज़रूरी है, ताकि पानी जमा न हो.

Photo: Pixabay

ठंड और तेज धूप से बचाएं. पौधे को कमरे के गर्म और ड्राफ़्ट‑फ्री हिस्से में रखें. सीधी धूप में न रखें, हल्की रोशनी पर्याप्त है.

Photo: Pixabay

गीले कपड़े से पत्तियां साफ करें, ताकि धूल और कीट हटें. अगर कीट लगे हों, तो नीम ऑयल स्प्रे करें.

Photo: Pixabay

फर्टिलाइज़र का संतुलित उपयोग करें. जरूरत से ज्यादा उर्वरक न डालें. हल्का, संतुलित पोषण (20-20-20) हर 4–6 हफ्ते में दें.

Photo: Pixabay

इन स्टेप्स को अपनाने से मनी प्लांट जल्दी स्वस्थ होगा और नई पत्तियां हरी व चमकदार आने लगेंगी.

Photo: Pixabay

Read Next