07 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आम के पेड़ पर जनवरी और फरवरी महीना फूल (बौर) आने की तैयारी का समय होता है. इस दौरान सही तरल स्प्रे और पोषण देने से पेड़ में अधिक फूल और बाद में भारी पैदावार आने की सम्भावना बढ़ सकती है.
Photo: Pixabay
किसान सलाह देते हैं कि इस स्टेज में विटामिन/न्यूट्रिएंट स्प्रे, बेहतर उर्वरक मिश्रण और सही पोषक तत्वों का छिड़काव करना फायदेमंद होता है.
Photo: Pixabay
पोटैशियम, बोरॉन, ज़िंक और कैल्शियम जैसे तत्वों को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से फल और फूल दोनों मजबूत होते हैं, जिससे बौर जल्दी लग सकता है और फल की संख्या बढ़ सकती है.
Photo: Pixabay
सुबह या शाम हल्की धूप में पूरे पेड़ पर छिड़काव करने से फूल जल्दी लगते हैं और फल की संख्या बढ़ती है.
Photo: Pixabay
साथ ही, इस सीजन में कीट और बीमारियों से बचाव भी जरूरी है. खासकर हल्की बारिश या नमी के दौरान, ताकि बौर और फूल सुरक्षित रहें और गिरें नहीं.
Photo: Pixabay