पानी न मिलने से मुरझा गए पौधे? अब इन टिप्स से करें तरोताज़ा
30 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब पौधों को बहुत दिनों तक पानी नहीं मिलता है, तो मिट्टी बहुत सूख जाती है, पत्तियां लटकने लगती हैं और जड़ें कमजोर हो जाती हैं लेकिन उन्हें बचाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
पानी धीरे-धीरे दें
ज्यादा पानी एक साथ डालना ठीक नहीं, इससे जड़ें सड़ सकती हैं. पहले हल्का पानी दें, फिर धीरे-धीरे ज़रूरत के हिसाब से और दें.
Photo: Pixabay
बॉटम वॉटरिंग ट्राई करें
गमले को एक पानी भरे ट्रे में रखकर नीचे से पानी सोखने दें. इससे मिट्टी बेहतर तरीके से पानी लेती है.
Photo: Pixabay
मिट्टी चेक करें
अगर मिट्टी बहुत ज़्यादा सूखकर पत्थर जैसी हो गई है, तो ऊपर की पुरानी मिट्टी हटा दें और उसकी जगह हल्की, भुरभुरी और पोषक वाली मिट्टी डालें. इससे मिट्टी पानी जल्दी सोखेगी.
Photo: Pixabay
नियमित पानी दें
हर बार एक ही मात्रा में नहीं, बल्कि मिट्टी औसतन सूखने पर पानी दें. इससे पौधा स्वस्थ रूप से उगेगा.