09 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपकी तुलसी सर्दियों में मुरझा गई है या पत्तियां सूखी‑सी लग रही हैं, तो सही देखभाल और छोटे‑छोटे उपाय अपनाकर आप इसे फिर से हरा‑भरा और स्वस्थ बना सकते हैं.
Photo: Pixabay
ये खास टिप्स खासकर सर्दियों के मौसम के लिए हैं, जब सूरज कम मिलता है और नमी‑पोषण का संतुलन बिगड़ जाता है.
Photo: Pixabay
तुलसी को रोज़ाना कम से कम 3–4 घंटे धूप चाहिए, खासकर सुबह की हल्की धूप. इससे पौधे की ऊर्जा बढ़ती है और पत्तियां ताज़ा दिखने लगती हैं. अगर घर में धूप कम है तो पौधे को बालकनी या खुले हिस्से में रखें.
Photo: Pixabay
सर्दी में ओवरवाटरिंग (अधिक पानी) से जड़ें सड़ सकती हैं. मिट्टी के सूखने तक पानी न दें. हल्का पानी स्प्रे करना बेहतर रहता है. मिट्टी को नम रखें, गीला नहीं.
Photo: Pixabay
सर्दियों में बची आलाव (लकड़ी) की राख को बारीक कर लें और 1 चम्मच मिट्टी में मिला दें. यह राख पोटैशियम व मिनरल्स देती है, जिससे पौधा जल्दी हरा‑भरा दिखने लगता है. इसे हफ्ते में एक बार करें.
Photo: Pixabay
अगर पत्तियों पर छोटे कीड़े दिखें तो नीम पानी का हल्का स्प्रे करें. यह कीड़ों को दूर रखता है और पौधे को सुरक्षित रखता है.
Photo: Pixabay
तुलसी को ठंडे हवाओं से बचाए, ज़रूरत पड़े तो रात में हल्का कपड़ा से ढक दें. पुराने या सूखे पत्तों को हटाएं. इससे नई शाखाएं और पत्तियां जल्दी उगती हैं.
Credit: Credit name