सर्दियों में खत्म न हो जाए रोज़मेरी का पौधा, ऐसे रखें ख्याल

28 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

रोज़मेरी एक खुशबूदार हर्ब है, लेकिन सर्दियों में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है. 

Photo: Pixabay

ठंड और पाले से बचाने के लिए पौधे को धूप वाली और हवा से सुरक्षित जगह पर रखें.

Photo: Pixabay

जड़ों को सुरक्षित रखने के लिए नीचे सूखे पत्तों या भूसे की मल्च बिछाएं.

Photo: Pixabay

अगर तापमान बहुत गिर जाए, तो पौधे को बर्लैप या फ्रॉस्ट कवर से ढक दें.

Photo: Pixabay

गमले में लगे पौधे को ठंड में घर के अंदर या शेल्टर में रखना बेहतर होता है.

Photo: Pixabay

सर्दियों में पानी कम दें और खाद न डालें, ताकि जड़ें खराब न हों.

Photo: Pixabay

इन आसान उपायों से रोज़मेरी पौधा सर्दियों में भी सुरक्षित और हरा-भरा रहेगा.

Photo: Pixabay

Read Next