19 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बगीचे में अनचाही घास या जंगली पौधे सिर्फ ब्यूटी खराब नहीं करते, बल्कि पौधों की ग्रोथ भी रोकते हैं लेकिन इसके लिए केमिकल का इस्तेमाल जरूरी नहीं. अब आप अपने बगीचे को नेचुरली साफ और हरा-भरा रख सकते हैं.
Photo: Pixabay
सूखे पत्ते, भूसे या कम्पोस्ट की मोटी परत डालें. इससे घास उगने नहीं पाएगी और मिट्टी की नमी भी बनी रहेगी.
Photo: Pixabay
छोटी घास पर सिरके का हल्का छिड़काव करें. यह उन्हें जल्दी सूखा देता है.
Photo: Pixabay
मिट्टी पर कागज या फैब्रिक बिछाकर घास को रोका जा सकता है.
Photo: Pixabay
क्लोवर या राई जैसी पौधों की बुवाई करें. ये अनचाही घास से स्पेस और नूट्रिएंट्स लेती हैं.
Photo: Pixabay
जड़ से घास निकालें. छोटे बगीचों में यह सबसे असरदार तरीका है.
Photo: Pixabay
इन तरीकों को मिलाकर अपनाने से आपका बगीचा साफ, हरा-भरा और केमिकल फ्री रहेगा. नियमित देखभाल से घास अपने आप कम होगी और पौधे स्वस्थ रहेंगे.
Photo: Pixabay