घर लाए पपीते से कैसे उगाएं पौधा? ये है तरीका

16 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर लाए पपीते के बीज से पौधा उगाना आसान है. आइये जानते हैं, इसका तरीका और देखभाल के टिप्स.

Photo: Pixabay

पका हुआ पपीता लें और उसे खोलें. अच्छे बीज काले और मोटे होते हैं. हरे या सफेद छोटे बीज अंकुरित नहीं होंगे.

बीज तैयार करना

Photo: Pixabay

बीजों में एक चिकनी जैली-सी परत होती है, इसे हटाना जरूरी है. बीजों को पानी से धोएं और रगड़कर उस परत को निकाल दें.

बीज साफ करें

Photo: Pixabay

छोटे पॉट या सीड ट्रे में अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी भरें. हर पॉट में 1–2 बीज लगभग 0.5 से 1 सेमी गहराई तक बो दें. मिट्टी को हल्का गीला रखें, ज्यादा पानी न दें.

मिट्टी तैयार करें

Photo: Pixabay

पपीते के बीज को अंकुरित होने के लिए गर्मी चाहिए. कम से कम 70°F (~21°C) से ऊपर. गर्म स्थान में 2–3 हफ्तों में अंकुरण शुरू हो सकता है.

सही वातावरण

Photo: Pixabay

पौधे को भरपूर सूरज की रोशनी दें.मिट्टी गीली रखें लेकिन पानी जमने न दें.

धूप-पानी

Photo: Pixabay

जब छोटे पत्ते निकलें और पौधा 2 इंच तक बढ़ जाए, तो उसे अलग छोटे पॉट में ट्रांसप्लांट करें. समय-समय पर अच्छी मिट्टी या संतुलित उर्वरक दें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

पौधे की देखभाल

Photo: Pixabay

Read Next