16 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर लाए पपीते के बीज से पौधा उगाना आसान है. आइये जानते हैं, इसका तरीका और देखभाल के टिप्स.
Photo: Pixabay
पका हुआ पपीता लें और उसे खोलें. अच्छे बीज काले और मोटे होते हैं. हरे या सफेद छोटे बीज अंकुरित नहीं होंगे.
Photo: Pixabay
बीजों में एक चिकनी जैली-सी परत होती है, इसे हटाना जरूरी है. बीजों को पानी से धोएं और रगड़कर उस परत को निकाल दें.
Photo: Pixabay
छोटे पॉट या सीड ट्रे में अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी भरें. हर पॉट में 1–2 बीज लगभग 0.5 से 1 सेमी गहराई तक बो दें. मिट्टी को हल्का गीला रखें, ज्यादा पानी न दें.
Photo: Pixabay
पपीते के बीज को अंकुरित होने के लिए गर्मी चाहिए. कम से कम 70°F (~21°C) से ऊपर. गर्म स्थान में 2–3 हफ्तों में अंकुरण शुरू हो सकता है.
Photo: Pixabay
पौधे को भरपूर सूरज की रोशनी दें.मिट्टी गीली रखें लेकिन पानी जमने न दें.
Photo: Pixabay
जब छोटे पत्ते निकलें और पौधा 2 इंच तक बढ़ जाए, तो उसे अलग छोटे पॉट में ट्रांसप्लांट करें. समय-समय पर अच्छी मिट्टी या संतुलित उर्वरक दें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
Photo: Pixabay