घर में उगाए जा सकते हैं मखाने, जानें क्या है तरीका

14 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल मखाना लोगों की डाइट का अहम हिस्सा बन चुका है. अगर आपके पास थोड़ी जगह और सही जानकारी है, तो आप खुद मखाने की खेती कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

मखाना कमल प्रजाति का पौधा है, जो पानी में उगता है. इसकी खेती के लिए तालाब, बड़ा टब, या सीमेंट का बना पानी से भरा टैंक इस्तेमाल किया जा सकता है. पानी की गहराई करीब 4 से 6 फीट होनी चाहिए और पानी ज्यादा बहता हुआ नहीं होना चाहिए.

Photo: Pixabay

मखाना उगाने के लिए फरवरी से अप्रैल का समय सबसे बेहतर माना जाता है. इस दौरान तापमान अनुकूल रहता है, जिससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं.

Photo: Pixabay

सबसे पहले मखाने के बीज लें और उन्हें साफ पानी में डालें. कुछ दिनों में बीज नीचे बैठ जाएंगे और अंकुरण शुरू होगा.

Photo: Pixabay

धीरे-धीरे पौधे की पत्तियां पानी की सतह पर दिखने लगेंगी. 3–4 महीनों में पौधा पूरी तरह विकसित हो जाता है.

Photo: Pixabay

जब पौधा तैयार हो जाए, तो पानी के नीचे जमा बीजों को सावधानी से निकाला जाता है.

Photo: Pixabay

इसके बाद बीजों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाया जाता है, सुखाने के बाद उन्हें भूनकर फोड़ा जाता है. अंदर से सफेद और कुरकुरा मखाना निकलता है.

Photo: Pixabay

Read Next