12 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
ठंड बढ़ने पर घरों और बगीचों में लगे गुड़हल के फूल गिरने लगते हैं. पत्तियां सूखकर झाड़ने लगती हैं.
Credit: Pixabay
यह एक आम समस्या है. ठंड के मौसम में इसकी बढ़त धीमी हो जाती है. अगर सही देखभाल न हो तो पौधा कमजोर हो सकता है.
Credit: Pixabay
लेकिन कुछ आसान उपाय करने से इस परेशानी से बचा जा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो सर्दियों में गुड़हल को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.
Credit: Pixabay
मिट्टी जब ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें. जरूरत से ज्यादा पानी देने पर जड़ें सड़ने लगती है और पत्ते गिरने लगते हैं.
Credit: Pixabay
गुड़हल को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए, ताकी उनमें ऊर्जा बनी रहे.
Credit: Pixabay
सूखी पत्तियां और कमजोर टहनियां समय-समय पर काटते रहें. गमले में अच्छी जल निकासी वाली हल्की मिट्टी का इस्तेमाल करें, ताकि जड़ों को हवा मिलती रहे.
Credit: Pixabay
ठंड में भी कीट और फंगल संक्रमण का खतरा रहता है. पत्तियों के नीचे समय-समय पर जांच करें. जरूरत पड़ने पर नीम तेल का हल्का छिड़काव करें.
Credit: Pixabay
रात के समय पौधे को पाले से बचाने के लिए किसी सुरक्षित जगह के पास रखें. जरूरत पड़े तो हल्के कपड़े या जूट से ढक दें.
Credit: Pixabay
सही देखभाल से वसंत आते ही पौधा फिर से हरा-भरा होकर फूलों से लद जाएगा.
Credit: Pixabay