ठंड के मौसम में ऐसे करें गुड़हल के पौधे की देखभाल, वसंत तक खिलेंगे खूब फूल

12 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ठंड बढ़ने पर घरों और बगीचों में लगे गुड़हल के फूल गिरने लगते हैं. पत्तियां सूखकर झाड़ने लगती हैं.

Credit: Pixabay

यह एक आम समस्या है. ठंड के मौसम में इसकी बढ़त धीमी हो जाती है. अगर सही देखभाल न हो तो पौधा कमजोर हो सकता है.

Credit: Pixabay

लेकिन कुछ आसान उपाय करने से इस परेशानी से बचा जा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो सर्दियों में गुड़हल को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.

Credit: Pixabay

मिट्टी जब ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें. जरूरत से ज्यादा पानी देने पर जड़ें सड़ने लगती है और पत्ते गिरने लगते हैं.

Credit: Pixabay

गुड़हल को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए, ताकी उनमें ऊर्जा बनी रहे.

Credit: Pixabay

सूखी पत्तियां और कमजोर टहनियां समय-समय पर काटते रहें. गमले में अच्छी जल निकासी वाली हल्की मिट्टी का इस्तेमाल करें, ताकि जड़ों को हवा मिलती रहे.

Credit: Pixabay

ठंड में भी कीट और फंगल संक्रमण का खतरा रहता है. पत्तियों के नीचे समय-समय पर जांच करें. जरूरत पड़ने पर नीम तेल का हल्का छिड़काव करें.

Credit: Pixabay

रात के समय पौधे को पाले से बचाने के लिए किसी सुरक्षित जगह के पास रखें. जरूरत पड़े तो हल्के कपड़े या जूट से ढक दें.

Credit: Pixabay

सही देखभाल से वसंत आते ही पौधा फिर से हरा-भरा होकर फूलों से लद जाएगा.

Credit: Pixabay

Read Next