घर पर उगाएं केमिकल‑फ्री ताज़ी भिंडी, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

08 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

थोड़ी जगह, सही मिट्टी और नियमित देखभाल से कोई भी घर में केमिकल‑फ्री ताज़ी भिंडी उगा सकता है.

Photo: Pixabay

बड़े गमले में हल्की, उपजाऊ मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.

गमला और मिट्टी

Photo: Pixabay

भिंडी के बीजों को 6–12 घंटे पानी में भिगोकर 1–2 इंच गहरा बोएं, बीजों के बीच 3–4 इंच की दूरी रखें.

बीज और बोवाई

Photo: Pixabay

पौधों को रोज़ाना 6–8 घंटे हल्की धूप दें और मिट्टी को हल्का नम रखें. पानी कभी भी जमा न होने दें.

धूप और पानी

Photo: Pixabay

पहले फूल और फल लगभग 40–50 दिनों में दिखाई देते हैं. नियमित कटाई से पौधा अधिक फल दे.

कटाई और देखभाल

Photo: Pixabay

घर पर भिंडी उगाना न सिर्फ बाजार की महँगी सब्जियों से बचाता है, बल्कि घर में स्वस्थ और ताज़ी सब्जी भी मिलती है.

Photo: Pixabay

Read Next