08 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
थोड़ी जगह, सही मिट्टी और नियमित देखभाल से कोई भी घर में केमिकल‑फ्री ताज़ी भिंडी उगा सकता है.
Photo: Pixabay
बड़े गमले में हल्की, उपजाऊ मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.
Photo: Pixabay
भिंडी के बीजों को 6–12 घंटे पानी में भिगोकर 1–2 इंच गहरा बोएं, बीजों के बीच 3–4 इंच की दूरी रखें.
Photo: Pixabay
पौधों को रोज़ाना 6–8 घंटे हल्की धूप दें और मिट्टी को हल्का नम रखें. पानी कभी भी जमा न होने दें.
Photo: Pixabay
पहले फूल और फल लगभग 40–50 दिनों में दिखाई देते हैं. नियमित कटाई से पौधा अधिक फल दे.
Photo: Pixabay
घर पर भिंडी उगाना न सिर्फ बाजार की महँगी सब्जियों से बचाता है, बल्कि घर में स्वस्थ और ताज़ी सब्जी भी मिलती है.
Photo: Pixabay