घर की खूबसूरती बढ़ाता है मिनी अनार का पौधा, गमले में लगाने का ये है तरीका

07 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके पास बालकनी या छोटी जगह है और आप फलदार पौधे रखना चाहते हैं, तो मिनी अनार एक बेहतरीन विकल्प है. यह पौधा कंटेनर्स में अच्छा नजर आता है और इसके फूल और छोटे अनार कमरे को खुबसूरत बनाते हैं.

Photo: Pixabay

मिनी अनार को रोज़ाना कम से कम 6–8 घंटे सीधे धूप मिलनी चाहिए. इससे फ्लावरिंग और फल बनने की क्षमता बेहतर रहती है.

धूप और जगह

Photo: Pixabay

एक बड़े गमले (10‑15 गैलन या इससे बड़ा) में ढीली, अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी भरें. भारी मिट्टी या पानी जमा होने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए ड्रेनेज होल्स ज़रूरी हैं.

पॉट और मिट्टी

Photo: Pixabay

मिनी अनार को पानी बहुत कम नहीं, लेकिन ज़्यादा भी नहीं देना चाहिए. मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी लगे तब पानी दें.

पानी देना

Photo: Pixabay

सर्दियों में या बढ़ती बेलों को हल्की छंटाई (pruning) से आकार दे सकते हैं और हवा‑धूप तक पहुंच आसान होती है. ज़्यादा मोटी या सूखी शाखाएं हटा दें.

छंटाई और देखभाल

Photo: Pixabay

Dwarf अनार तेजी से फूल देता है, लेकिन फल धीरे‑धीरे 6‑8 महीने तक पके रहते हैं. छोटे‑छोटे अनार स्वाद में खट्टे-मीठे होते हैं और खाने योग्य भी हो सकते हैं.

फल और फूल

Credit: Credit name

Read Next