घर पर उगाएं खुशबूदार चमेली का पौधा, ये है कटिंग से लगाने का आसान तरीका

12 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

चमेली के पौधे को पत्तियों और कटिंग से आसानी से तैयार किया जा सकता है. हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक, चमेली की ग्रोथ के लिए वसंत और गर्मियों का मौसम सबसे बेहतर माना जाता है.

Photo: Pixabay

लेकिन अगर आप सर्दियों या पतझड़ में चमेली की कटिंग लगाते हैं, तो ग्रोथ में ज्यादा समय लग सकता है. ऐसे में कटिंग को गर्म और नम वातावरण देना जरूरी होता है.

Photo: Pixabay

सबसे पहले स्वस्थ और हरी टहनी चुनें. टहनी लगभग 4 से 6 इंच लंबी होनी चाहिए. नीचे की पत्तियां हटा दें और ऊपर 2–3 पत्तियां रहने दें, ताकि नमी बनी रहे.

Photo: Pixabay

अब मिट्टी तैयार करें. इसके लिए सामान्य बगीचे की मिट्टी में थोड़ी वर्मीकम्पोस्ट और रेत या कोकोपीट मिला लें. ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की हो और उसमें पानी जमा न हो.

Photo: Pixabay

तैयार कटिंग को गमले की मिट्टी में 2–3 इंच गहराई तक लगाएं. लगाने के बाद हल्का पानी दें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां तेज धूप न हो, लेकिन रोशनी आती रहे.

Photo: Pixabay

कटिंग के लिए नमी बहुत जरूरी होती है. मिट्टी को सूखने न दें. ठंड के मौसम में कटिंग को हल्की गर्म जगह पर रखना फायदेमंद रहता है.

Photo: Pixabay

करीब 15–25 दिनों में कटिंग में जड़ें बनने लगती हैं. एक से डेढ़ महीने में नई पत्तियां दिखाई देने लगती हैं.

Photo: Pixabay

थोड़ी देखभाल और सही तरीके से आप आसानी से घर पर खुशबूदार चमेली का पौधा तैयार कर सकते हैं, जो न सिर्फ सुंदर लगेगा बल्कि पूरे घर को महका देगा.

Credit: Credit name

Read Next