08 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप घर में ताज़ा, केमिकल-फ्री पान का पौधा उगाना चाहते हैं, तो यह आसान तरीका आज़माएं. पान की बेल को बग़ीचे या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है.
Photo: Pexels
कुछ सामान्य सामग्री और थोड़ी देखभाल से 15–20 दिनों में नई पत्तियां निकलने लगती हैं.
Photo: Pexels
सबसे पहले गमले में हल्की, नमी बनाए रखने वाली उपजाऊ मिट्टी + गोबर की खाद + कोकोपीट को भरें.
Photo: Pexels
2–3 गांठों वाली स्वस्थ पान की कटिंग को मिट्टी में हल्का दबाएं और पहली बार पानी दें.
Photo: Pexels
गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधी तेज धूप न पड़े. पान को छाया-आधारित रोशनी पसंद होती है.
Photo: Pexels
पतली जाल या लकड़ी का सहारा देकर बेल को ऊपर चढ़ने में मदद करें. रोज़ाना हल्का पानी देकर मिट्टी नम रखें.
Photo: Pexels
लगभग 15–20 दिनों में नई पत्तियां दिखाई देने लगती हैं, जिससे आप घर में ही ताज़े पान का आनंद ले सकते हैं.
Credit: Credit name