पौधों के लिए अहम होता है फरवरी महीना, करने होंगे ये काम

13 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

फरवरी का महीना पौधों और गार्डनिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सर्दी धीरे-धीरे समाप्त होती है और बसंत आने की तैयारी शुरू होती है. इस मौसम में वातावरण में न ज्यादा ठंड होती है और न ज़्यादा गर्मी, ऐसे में पौधे तेजी से बढ़ते हैं और स्वस्थ रहते हैं.

Photo: Pexels

फरवरी में पौधों की प्रूनिंग/छँटाई करना बहुत ज़रूरी है. पुराने, सूखे और मुरझाए पत्तों या टहनियों को हटाने से पौधों पर नई हरियाली आने लगती है और वे बेहतर ग्रो करते हैं.

प्रूनिंग

Photo: Pexels

जब सर्दियों में पौधों को कम पानी की ज़रूरत होती है, वहीं फरवरी में हल्की-हल्की नियमित पानी देना ज़रूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे और पौधे हरे-भरे रहें.

सिंचाई

Photo: Pexels

फरवरी में सुबह की धूप पौधों के लिए बहुत लाभदायक होती है. पौधों को ऐसे स्थान पर रखें जहाँ सुबह की धूप सीधे मिल सके. इससे उनकी ग्रोथ और फूलों की गुणवत्ता दोनों बढ़ती हैं.

धूप

Photo: Pexels

इस मौसम में पौधों को भरपूर पोषक तत्व चाहिए होते हैं. गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट या बोन मील जैसी अच्छी जैविक खाद को मिट्टी में मिलाना पौधों की वृद्धि को तेज़ करता है.

खाद

Photo: Pexels

पर्याप्त धूप और पानी के बाद भी कीड़े लग सकते हैं। इसलिए नीम, फिटकरी या बाजार में मिलने वाले हल्के कीटनाशक का छिड़काव कर देना चाहिए, ताकि पौधों को बचाया जा सके.

कीट-नियंत्रण

Credit: Credit name

Read Next