15 Jan 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अनाज की खेती के अलावा अन्य फसलों की खेती भी बड़े स्तर पर की जाती है. फूलों की खेती की बात करें तो इसका बाजार भी काफी बड़ा है.
Credit: PTI
मार्केट में फूलों की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिससे अच्छी कमाई हो सकती है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से फूलों की खेती की जाए जिनसे मोटी आमदनी हो.
Credit: PTI
अगर फूलों की खेती जनवरी-फरवरी में शुरु करें, तो अप्रैल-मई तक फसल आसानी से तैयार हो जाती है.
Credit: PTI
किसान अगर मांग को ध्यान में रखते हुए फूलों की वैरायटी को अपनाते हैं, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: PTI
बात फूलों की वैरायटी की करें तो इनमें गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा गुलदाउदी और अलमंडा प्रमुख हैं, इनकी डिमांड सालभर रहती है.
Credit: PTI
इस फूल का उपयोग पूजा और शादी-ब्याह में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इससे सालभर कमाई की जा सकती है.
Credit: PTI
गुलाब के फूल का इस्तेमाल सजावट, पूजा, पार्टी, शादी और व्यक्तिगत उपयोग में इसकी मांग हमेशा रहती है.
Credit: PTI
इस फूल की मांग इसकी खुशबू और सुंदरता के कारण होती है. खास के कर बुके के रूप में. साथ ही शादी समारोहों में इस फूल को खास पसंद किया जाने लगा है.
Credit: Pixabay
यह एक ऐसा फूल है, जो लंबे समय तक टिकने वाला है, जिससे किसानों को भी लाभ मिल जाता है. वह इस फूल की बिक्री आसानी से अगले दिन भी कर सकते हैं.
Credit: PTI
किसान इन फूलों की खेती अगर छोटे स्तर पर करते हैं, तो वह लगभग 15 से 20 हजार रुपये निवेश करके फूलों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं.
Credit: PTI
इतना ही नहीं, फूलों की खेती शुरू करने वाले किसान उद्यान विभाग में पंजीकरण जरूर कराएं. इससे पौधों और अन्य कार्यों में अनुदान का लाभ मिल सकता है.
Credit: PTI