गर्मियों में पत्तों से लदा रहेगा करी पत्ता, जल्द कर लें ये जरूरी काम

27 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपने करी पत्ता पौधे को हरे‑भरे और पत्तों से लदा रखने के लिए गर्मियों से पहले कुछ जरूरी टिप्स अपनाएं.

Photo: Pixabay

1 गिलास खट्टी छाछ + 1 लीटर पानी, 15 दिन में एक बार मिट्टी में डालें.

छाछ से पानी दें

Photo: Pixabay

सूखे या पीले पत्ते काटें, पौधा घना बनेगा.

प्रूनिंग करें

Photo: Pixabay

1 लीटर पानी में 3–5 बूंद नीम ऑयल, हफ्ते में एक बार पत्तों पर स्प्रे करें.

कीट नियंत्रण

Photo: Pixabay

रोजाना कम से कम 6 घंटे हल्की धूप में रखें.

धूप दें

Photo: Pixabay

पुराने पौधों को घरेलू फर्टिलाइज़र या ईस्पॉम सॉल्ट दें, पत्तियाँ और तेजी से हरी होंगी.

Photo: Pixabay

Read Next