29 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब गाय या भैंस बछड़ा देती है, तो पशुपालन में तुरंत देखभाल बेहद जरूरी होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पशुपालक को कुछ महत्वपूर्ण गलतियों से बचना चाहिए ताकि दोनों स्वस्थ रहें और दूध उत्पादन भी ठीक रहे.
Photo: Pixabay
बछड़ा देने के बाद मां को भारी, तेल वाला चारा तुरंत न खिलाएं. इससे उनका पाचन खराब हो सकता है और दूध की बनावट पर असर पड़ सकता है.
Photo: Pixabay
बछड़े को जन्म के तुरंत बाद मां का पहला दूध यानी कोलोस्ट्रम देना चाहिए. इसकी देरी से बछड़े की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है.
Photo: Pixabay
बछड़े के नाभि और शरीर को तुरंत स्वच्छ करना चाहिए. गंदगी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
Photo: Pixabay
जन्म के बाद मां को पर्याप्त ताजा पानी और आराम देना चाहिए. पानी की कमी से दूध उत्पादन कम हो सकता है और शरीर पर तनाव पड़ सकता है.
Photo: Pixabay
बछड़ा देने वाली गाय/भैंस को तुरंत भारी काम या चराई पर न भेजें. आराम और पौष्टिक भोजन से ही उनका स्वास्थ्य जल्दी सुधरता है.
Photo: Pixabay