पहाड़ों की खास नस्ल है चिगू बकरी, जानें खासियत...

09 Jan 2026

Photo: Unsplash

चिगू बकरी भारत के पहाड़ों में पाई जाने वाली एक खास नस्ल है. यह पशुपालकों के लिए लाभदायक मानी जाती है.

Photo: Unsplash

यह खास नस्ल उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाती है.

Photo: Unsplash

चिगू बकरी का वजन करीब 40 किलोग्राम तक होता है.

Photo: Pexels

इस खास बकरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने दी है

Video: X/@Dept_of_AHD

इस बकरी का उपयोग मांस और कश्मीरी ऊन के उत्पादन के लिए किया जाता है.

Photo: Unsplash

यह नस्ल ठंडे और ऊंचे इलाकों में रहने में सक्षम होती है.

Photo: Unsplash

कम चारे में अच्छा उत्पादन देने की इसकी क्षमता इसे किसानों के लिए फायदेमंद बनाती है.

Photo: Unsplash

यह खास नस्ल न केवल आजीविका का साधन है, बल्कि पर्वतीय पशुपालन संस्कृति की पहचान भी मानी जाती है

Photo: Unspalsh

Read Next