19 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर के पौधों की पत्तियां पीली पड़ रही हैं या किनारे जलने लगे हैं, तो वजह सिर्फ धूप या खाद नहीं, बल्कि पानी भी हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर तरह का पानी पौधों के लिए सही नहीं होता.
Photo: Pixabay
घर के पौधे भी हमारी तरह सही पानी पसंद करते हैं और ऐसा पानी जो उनमें कीमिकल या भारी खनिज न हो.
Photo: Pixabay
नल का पानी हर पौधे के लिए सही नहीं होता. खासकर उन पौधों के लिए जो सेंसिटिव होते हैं जैसे कि कालाथेयास और स्पाइडर प्लांट.
Photo: Pixabay
बरसात का पानी नमक, क्लोरीन और फ़्लोराइड से मुक्त होता है, इसलिए यह पौधों को स्वाभाविक ढंग से पोषण देता है.
Photo: Pixabay
अगर बारिश का पानी उपलब्ध नहीं है, तो छना हुआ पानी इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. फ़िल्टर कार्बन या रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर की मदद से पानी से क्लोरीन और फ़्लोराइड निकल जाते हैं, जिससे पौधों की मिट्टी को खनिज नहीं मिल पाते.
Photo: Pixabay
अगर सिर्फ नल का पानी ही है तो पानी को एक बर्तन में भरकर रात भर रख दें. इससे कुछ क्लोरीन हवा में उड़ जाएगा.
Photo: Pixabay
या फिर डिस्टिल्ड (उबालकर कंडेंस किया हुआ) पानी इस्तेमाल करें, यह सबसे साफ होता है, लेकिन पौधों को मिलने वाले प्राकृतिक नाइट्रेट्स इसमें नहीं होते.
Photo: Pixabay