13 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
स्नेक प्लांट अपनी सुंदर पत्तियों और आसान देखभाल की वजह से बेहद लोकप्रिय है. इसकी कटिंग से नई पौध तैयार करना भी शौकीनों के लिए एक मज़ेदार काम है लेकिन इसका सही समय चुनना बहुत मायने रखता है.
Photo: Pixabay
स्नेक प्लांट को कटिंग से प्रोपेगेट करने का सबसे सही समय वसंत और शरुआती गर्मियां हैं. इस दौरान दिन लंबा होता है, तापमान गर्म रहता है और पौधा सक्रिय रूप से बढ़ता है.
Photo: Pixabay
इन मौसमों में कटिंग जल्दी स्वस्थ जड़ें बनाती हैं और मजबूत छोटे पौधे विकसित होते हैं. सर्दी में पौधा सुस्त अवस्था में चला जाता है.
Photo: Pixabay
दिन छोटे और तापमान कम होने से मूल जड़ें बनने में देरी होती है या कटिंग्स सड़ सकती हैं, जिससे सफलता की दर घटती है.
Photo: Pixabay
स्वस्थ पत्तियों को काटकर पानी या मिट्टी में लगाया जा सकता है. कटिंग करने के बाद कटे हुए हिस्से को 1–2 दिन सूखने (callus) दें ताकि सड़न न हो.
Photo: Pixabay
अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी (succulent/cactus mix) का उपयोग करें. प्रत्यक्ष तेज़ धूप से बचाएं और धैर्य रखें. रूट बनना कुछ सप्ताह से लेकर महीनों तक ले सकता है.
Photo: Pixabay