06 Jan 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
क्या आपके पौधे नर्सरी से घर लाने के बाद जल्दी मुरझा जाते हैं? इसका कारण अक्सर गलत मिट्टी होती है. पुरानी मिट्टी को हटाकर सही मिट्टी मिक्स का इस्तेमाल करें.
Credit: Credit name
40% गार्डन मिट्टी – जड़ों के लिए बेसिक पोषण.
Photo: Pixabay
30% वर्मी कम्पोस्ट या गोबर कम्पोस्ट – पौधे को पोषक तत्व प्रदान करता है.
Photo: Pixabay
20% कोकोपीट – मिट्टी हल्की और हवादार बनाती है.
Photo: Pixabay
10% रेत – अच्छी ड्रेनेज सुनिश्चित करता है.
Photo: Pixabay
साथ में रोग और कीटों से बचाव के लिए नीम केक और फंगीसाइड मिलाएं.
Photo: Pixabay
इस मिक्स से पौधे को बेहतर ग्रोथ, हरी पत्तियाँ और लंबे समय तक स्वस्थ जीवन मिलेगा.
Photo: Pixabay