मनी प्लांट की तेज़ ग्रोथ और हरी-भरी पत्तियां चाहिए तो इन बातों का रखें ख्याल

05 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मनी प्लांट (Money Plant) को स्वस्थ, तेजी से बढ़ने वाला और हरा-भरा बनाना है तो सबसे पहले उसकी मिट्टी पर ध्यान देना ज़रूरी है.

Photo: Pixabay

मनी प्लांट की तेज़ ग्रोथ और हरी-भरी पत्तियों के लिए मिट्टी का हल्का और पोषक होना ज़रूरी है.

Photo: Pixabay

सिर्फ गार्डन मिट्टी की बजाय कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट और थोड़ी रेत या पर्लाइट मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें.

Photo: Pixabay

इससे मिट्टी में हवा बनी रहती है और पानी जमा नहीं होता.

Photo: Pixabay

ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो और हर महीने थोड़ी-सी ऑर्गेनिक खाद डालते रहें, इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और पत्तियाँ चमकदार रहेंगी.

Photo: Pixabay