17 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
तितलियां सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि बाग़ की इकोलॉजी के लिए भी उपयोगी pollinators हैं, जो फूलों से रस चूसते और पराग फैलाते हैं.
Photo: Pixabay
पीला-नारंगी रंग और मीठा रस तितलियों को खींचता है.
Photo: Pixabay
गुलाबी, लाल, नारंगी जैसे चमकीले फूल और रस से भरपूर.
Photo: Pixabay
छोटे-छोटे क्लस्टर वाले फूल जो साल भर खिलते रहते हैं.
Photo: Pixabay
ऐसा फूल जिस पर गुच्छों में खिले रसभरे फूलों के कारण तितलियां मंडराती रहती हैं.
Photo: Pixabay
बैंगनी, लाल, नीले फूल जिन पर तितलियाँ अक्सर बैठती हैं.
Photo: Pixabay
सुगंधित और आकर्षक रंग पर तितली आकर्षित होती हैं.
Photo: Pixabay
डंडी-जैसे लंबे फूल, खासकर गर्मियों में इन पर तितली आती हैं.
Photo: Pixabay
विशेष रूप से मॉनार्क तितलियों के लिए बेहतरीन.
Photo: Pixabay