गार्डन में रहेगा तितलियों का बसेरा, बस लगा लें ये रंग-बिरंगे फूल

17 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तितलियां सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि बाग़ की इकोलॉजी के लिए भी उपयोगी pollinators हैं, जो फूलों से रस चूसते और पराग फैलाते हैं.

Photo: Pixabay

पीला-नारंगी रंग और मीठा रस तितलियों को खींचता है.

मैरीगोल्ड (गेंदा)

Photo: Pixabay

गुलाबी, लाल, नारंगी जैसे चमकीले फूल और रस से भरपूर.

ज़िनिया

Photo: Pixabay

छोटे-छोटे क्लस्टर वाले फूल जो साल भर खिलते रहते हैं.

लैंटाना

Photo: Pixabay

ऐसा फूल जिस पर गुच्छों में खिले रसभरे फूलों के कारण तितलियां मंडराती रहती हैं.

वरबीना

Photo: Pixabay

बैंगनी, लाल, नीले फूल जिन पर तितलियाँ अक्सर बैठती हैं.

सल्विया

Photo: Pixabay

सुगंधित और आकर्षक रंग पर तितली आकर्षित होती हैं.

पेटुनिया

Photo: Pixabay

डंडी-जैसे लंबे फूल, खासकर गर्मियों में इन पर तितली आती हैं.

कॉसमॉस

Photo: Pixabay

विशेष रूप से मॉनार्क तितलियों के लिए बेहतरीन.

मिल्कवीड

Photo: Pixabay

Read Next