11 Jan 2026
Photo: Pexels
हरियाणा गाय, भारत की प्रमुख देसी नस्ल है. यह गाय मुख्य रूप से हरियाणा में पाई जाती है.
Photo: Pexels
हरियाणा गाय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने दी है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
यह नस्ल सफेद या हल्के स्लेटी रंग की होती है.
Video: X/@Dept_of_AHD
इस गाय का शरीर मध्यम से बड़ा और मजबूत होता है. इसके सींग छोटे-छोटे होते हैं.
Photo: Pexels
हरियाणा गायें तेज गर्मी और स्थानीय जलवायु में अच्छी तरह अनुकूलित होती हैं.
Photo: Pexels
यह गाय प्रतिदिन करीब 6 से 10 लीटर तक दूध दे सकती है.
Photo: Pexels