08 Jan 2026
Photo: Unsplash
बद्री गाय उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली एक स्वदेशी नस्ल है.
Photo: Unsplash
इस खास गाय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने दी है.
Photo: Unsplash
बद्री गाय का नाम उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से लिया गया है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
यह गाय आकार में छोटी होती है. इसके लंबे और मजबूत पैर होते हैं.
Photo: Unsplash
यह खास गाय पहाड़ों की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में आसानी से चल सकती है.
Video: X/@Dept_of_AHD
बद्री गाय एक वक्त में 1 से 3 किलो तक दूध दे सकती है.
Photo: Unsplash